November 24, 2024
IMG-20200905-WA0002

विकास अधिकारी पंचायत समिति सहाड़ा डाॅ0 सुमन अजमेरा ने बताया कि पंचायत समिति क्षेत्र में ग्राम पंचायत खांखला में कोविड-19 ’’बचाव ही उपाय है’’ पर एक दिवसीय कलस्टरवार कार्यशाला का उद्घाटन किया, जिसमें ग्रामीणों को सम्बोधित/जागरूक करते हुए बताया कि राज्य सरकार के आदेश की पालना में कोरोना वाइरस को वैश्विक महामारी घौषित करने के बाद राजस्थान में अनेक कदम उठाये गये है, जिसके अपेक्षित परिणाम भी मिले है। परन्तु कोरोना वाइरस का अब तक कोई निदान उपलब्ध नही होने के कारण यह और भी आवश्यक है कि ग्रामीण समुदाय के बचाव हेतु व्यवहारबत परिवर्तन के लिए लगातार प्रेरित किया जावें। ’’बचाव ही उपाय है’’ इस बिन्दु को ध्यान में रखकर सभी ग्राम पंचायत में ग्राम स्तर पर प्रथम चरण में 14 ग्राम पंचायतों में एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशालाओं की श्रृखंला आयोजित की गई। एक ग्राम पंचायत में 1 दिन प्रशिक्षण में 30 प्रतिभागी कुल 5 प्रशिक्षण में गांव के 150 ग्रामीणों को जागरूकता करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके अन्तर्गत 4 सितम्बर से 13 सितम्बर तक पंचायत समिति सहाड़ा की समस्त 28 ग्राम पंचायतों में एक दिवसीय आमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशालाओं की श्रृखंला आयोजित की जायेगी। इस कार्यशाला में सहायक विकास अधिकारी शिवप्रसाद शर्मा, सहायक कार्यक्रम अधिकारी पवन कुमार, खण्ड समन्वयक श्यामलाल भील, सरपंच रतनलाल स्वर्णकार, ग्राम विकास अधिकारी पर्वतसिहं चुण्डावत, कनिष्ठ लिपिक शान्तिलाल सुवालका सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
इसी तरह अन्य 13 ग्राम पंचायतों में ब्लाॅक प्रतिनिधी व सरपंचो द्वारा कार्यशाला का उद्घाटन किया कर ग्रामीणों को कारोना से बचाव तरीके पर ऐहतियात बरतने हेतु लोगों को समझाया व घबराए नही सावधान रहे की थीम पर लोगों को बताया गया।

गंगापुर ( दिनेश चौहान )