श्री गंगानगर जिला के घड़साना कस्बे में कोरोना महामारी के चलते दिन प्रति दिन कोरोना पोजटिव की संख्या बढ़ती जा रही है।
पुलिस थाना में सब इंस्पेक्टर पोजटिव आ जाने पर ग्राम पंचायत 3 एसटीआर के सरपंच सन्दीप ढिल्लों व ग्राम सचिव जीत सिंह पुलिस थाना भवन को सेनेटाइजर करवाया गया।
सरपंच सन्दीप ढिल्लों ने बताया कि सब इंस्पेक्टर पोजटिव आने पर पुलिस थाना को ग्राम पंचायत 3 एसटीआर द्वारा सेनेटाइजर स्प्रे करवाया गया।

उन्होंने बताया कि अब हम मघर सिंह कॉलोनी व व्यापार मंडल भवन को भी सेनेटाइजर करेंगे। हमारे कोरोना योद्वा सचिव जीत सिंह, वार्ड पंच भगवान दास व भीयां राम द्वारा स्प्रे किया जा रहा है।
रिपोर्टर जगसीर सिंह ढिल्लो/
रवि कुमार ढ़ाका
Tehelka.News