September 22, 2024

बूंदी में नैनवॉं उपखंड के देई थाना क्षेत्र मे सरकारी जमीन पर कब्जा करने की होड़ मे एक पक्ष द्वारा हवाई फायर करने का वीडियो वायरल हो रहा है, वही अपराधियों द्वारा खुलेआम बंदुक दिखाने ओर फायर करने से अब अपराधियों मे कानून का डर खत्म सा हो गया है । वही विडियो वायरल होने के बिदा देई पुलिस ने दोनों पक्षों के शांति भंग करने पर 10 जनो को पकड़ा है, ओर मामले की जांच शुरू कर दी,

बूंदी में नैनवॉं उपखंड के देई थाना क्षेत्र मे सरकारी जमीन पर कब्जा करने की होड़ मे एक पक्ष द्वारा हवाई फायर करने का वीडियो वायरल हो रहा है, वही अपराधियों द्वारा खुलेआम बंदुक दिखाने ओर फायर करने से अब अपराधियों मे कानून का डर खत्म सा हो गया है । वही विडियो वायरल होने के बिदा देई पुलिस ने दोनों पक्षों के शांति भंग करने पर 10 जनो को पकड़ा है, ओर मामले की जांच शुरू कर दी,
नैनवॉं उपखंड के देई थाना क्षेत्र के गुजरिया खेड़ा गांव में सरकारी भूमि पर कब्जा करने पर हुये विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगो पर बंदूक से हवाई फायर कर दिया जिस पर दुसरे पक्ष के लोग अपनी जान बचाकर भाग गए , वही मौके पर मोजुद कुछ लोगों ने अपने मोबाइल मे विवाद के दोरान बंदुक लहरा कर धमकी देने का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है । वही वायरल विडियो में एक पक्ष के बंदूकधारी लोग दूसरे पक्ष पर फायर करने के लिए तैयार नजर आ रहे है,सोशल मीडिया पर विडियो वायरल होने पर क्षेत्र मे हड़कंप मच गया,

बता दे की ग्रामीण क्षेत्रों में बंदूक का लाइसेंस अगर दिया भी जाता है तो स्वयं की रक्षा के लिए दिया जाता है, किसी पर फायर करने के लिए नही, लेकिन वायरल विडियो मे बंदुक से फायर करने ओर विवाद के दोरान बंदुक लहराना साफ नजर आ रहा है, वही मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस के अधिकारी अभी मामले को दबाने में लगे हुए हैं
मामले की जानकारी करने पर देई थानाधिकारी ने बताया कि दो पक्षों के बीच सरकारी भूमि के मामले को लेकर विवाद हो गया था जिसमें एक पक्ष द्वारा दो बंदूको लहराई गई उन दोनों बंदूकों के लाइसेंस की जांच की जाएगी फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच करने मे जुटी हुई है,बड़ा सवाल क्या लाईसेंसधारी खुले आम अपने हथियारों से दहशत फैला सकते है, ऐसा ही मामला आज वायरल हुये विडियो मे देखा जा सकता है गुजरीया खेड़ा गाँव मे विवाद के दोरान जहाँ न केवल बंदुक दिखाकर धमकियाँ दी गई बल्कि हवाई भी किये गये जिससे साबित होता है की देई थाना पुलिस का अपराधीयों मे कितना डर है

जिला बून्दी रिपोर्टर हरीश आचार्य / रवि कुमार ढ़ाका