September 22, 2024

गंगापुर ( दिनेश चौहान )- महावीर जीव दया संस्थान कुंड चौक गंगापुर के तत्वाधान में मुक प्राणीयो के लिए प्रतिदिन 50 किलो आटे की रोटियां का वितरण किया जा रहा है ।कोरोना महामारी में किसी को भूखा ना सोने देने के संकल्प के साथ अनेक सामाजिक संगठन व प्रशासन भी सहयोग कर रहा है । लोक डाउन में शुरू हुए बेजुबान जानवरों को रोटीया खिलाने का यह कार्य अब निरंतर जारी रहेगा । संस्था के अध्यक्ष शोभा लाल जीनगर ने बताया कि मूक प्राणियों जिनमें कुत्ते, गायों और बंदरों के लिए नियमित रूप से 50 किलो आटे की रोटियां 20 कार्यकर्ताओ द्वारा पूरे नगर में कुत्तों, बंदरो और गौ माता को खिलाई जाती है साथ ही पशु पक्षियों के लिए दाने पानी की व्यवस्था भी की जाती है। नगर में कहीं पर भी कबूतरों के लिए दाने की व्यवस्था नहीं हो तो महावीर जीव दया संस्थान द्वारा तुरंत ही दाना देने की व्यवस्था करवाई जाती है। बेसहारा जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए सुबह भोजन पैकेट की सुविधा भी निरंतर जारी है। बेजुबान प्राणियों के लिए शुरुआत में दिनेश लक्षकार, विद्या प्रसाद जोशी, राजकुमार सेन, सीए सुनील जोशी ,धर्मेश गहलोत, मुरली सालवी ,विनोद पंचोली, राजेश राका ,सुधीर सोमानी, डॉ सतीश शर्मा ,सुरेश टेलर ,महेंद्र सरावगी है जो अपने स्तर पर ही सारी व्यवस्था संभालते थे किंतु अब इनके प्रेरणादायी कार्य को देखते हुए नगर के अन्य लोग भी जुड़ रहे हैं जिनमें छोटू लाल माली ,नवरत्न हिरण ,प्रशांत सिंघवी ,कैलाश कोठारी, सुरेश सिंघवी ,सुभाष सोमानी, राजकुमार समदानी, पवन समदानी, पिंटू काकानी ,सुनील तिवारी प्रमुख है।

तहलका. न्यूज़