November 24, 2024
IMG-20200814-WA0028

कालवाड रोड गोविंदपुरा में गोविंद विहार कॉलोनी में नंद उत्सव मनाया गया. गोविंद विहार विकास समिति महिला मंडल के अध्यक्ष पूनम पारीक एवं पूजा शर्मा ने निर्माणाधीन राधा गोविंद देव मंदिर परिसर में गोविंद विहार एवं भवानी बिहार के बच्चों को राधा कृष्ण सुदामा स्वरूप की झांकियां सजा कर भगवान कृष्ण का आज नंद उत्सव मनाया और कॉलोनी के बच्चों को मिठाई चॉकलेट खिलौने वितरित किए गए. माखन मिश्री प्रसाद रूप में वितरण किया गया.

इस अवसर पर मुख्य अतिथि हाथोज धाम के स्वामी बालमुकुंद आचार्य महाराज के द्वारा भगवान कृष्ण स्वरूपों की आरती उतारी गई. इस अवसर पर हाथोज धाम के महाराज ने अपने प्रवचनों में कहा बच्चे भगवान कृष्ण से प्रेरणा लेवे गीता के उद्देश्यों को माता पिता और बच्चे जीवन में उतारे भगवान कृष्ण भारतीय देसी गाय की सेवा करते थे और माखन मिश्री खाते थे.

उससे भगवान बलवान और बुद्धिमान थे यही संदेश हमें भगवान कृष्ण से मिलता है की देसी गाय का संरक्षण करें उसके दूध दही और मक्खन का घर में उपयोग करें ताकि भगवान की तरह हम भी बलवान और बुद्धिमान बने.