November 25, 2024
tehelka.news

मध्य प्रदेश की जेलों में हत्या जैसे जघन्य मामलों में सजा काट रहे 244 कैदी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खुली हवा में सांस लेंगे. इन कैदियों को अच्छे आचरण के कारण रिहा कर दिया जाएगा. जेल प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. जिन कैदियों को लेने परिवार आएंगे वो उनके साथ जाएंगे, जिन्हें लेने कोई नहीं आएगा उन्हें जेल प्रशासन घर तक छोड़ने का इंतज़ाम करेगा.

जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को इस बार प्रदेश की जेलों में आजीवन कारावास की सजा काट रहे 244 बंदियों को रिहा किया जाएगा. सभी मापदंडों के तहत सरकार ने इन सभी कैदी को रिहा करने का फैसला लिया है. इनमें एक महिला और 243 पुरुष कैदी शामिल हैं. भोपाल जेल अधीक्षक दिनेश नरगावे ने बताया कि हर साल अच्छे आचरण और तय मापदंडों को ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त को कैदियों को रिहा किया जाता है. ये कैदी अब तक 14 से लेकर 20 वर्ष तक का कारावास काट चुके हैं. शासन ने शेष अवधि की सजा माफ कर दी है.

Tehelka.News