September 22, 2024

जयपुर- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत संविदा आयुष चिकित्सकों ने आज स्वास्थ्य भवन पर गांधीवादी तरीके से प्रदर्शन कर मिशन निदेशक अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।


उल्लेखनीय है कि प्रदेश के सभी 33 जिलों के संविदा आयुष चिकित्सक अपनी मानदेय की वृद्धि और नियमितीकरण की मांग को लेकर पिछले 6 दिन से कार्य बहिष्कार कर रहे हैं।
आयुष चिकित्सक संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक डॉक्टर प्रेम नारायण शर्मा ने बताया कि 14 अगस्त को अपनी मांगों को लेकर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।


उन्होंने यह भी बताया कि 2000 संविदा आयुष चिकित्सक घेराव में शामिल होंगे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि चिकित्सा मंत्री ने 18 मई को आयुष चिकित्सकों को आश्वासन दिया था उसे पूर्ण होने तक कोरोना वॉरियर्स का अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।

तहलका. न्यूज़