September 22, 2024

गंगापुर ( दिनेश चौहान )- वैश्विक महामारी कोरोना में सरकार द्वारा सभी प्रकार के शिक्षण संस्थानों को पूर्णतया बंद रखे जाने आदेश के बावजूद अनेक संस्थान सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखाने से बाज नही आ रहे हैं इन्ही लोगो पर शिकंजा कसने के लिए गंगापुर उपखंड अधिकारी विकास पंचौली के निर्देशन में एक विशेष टीम गठित की। टीम में शामिल सहाड़ा तहसीलदार छगनलाल रैगर, प्रधानाचार्य नरोत्तम दाधीच, अनिल शर्मा, सत्यनारायण सिंह, जसवंत सिंह ने शहर के सभी कोचिंग संस्थानों का ओचक निरीक्षण कर निर्देशों की अवहेलना करने पर जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की। प्रशासन की अचानक हुई इस कार्यवाही से कोचिंग संस्थानों पर हड़कम्प मच गया। कई संस्थानों से स्टूडेंट्स के भाग छूटने के नजारे देखे गए।वार्ड नं 3 में अम्बेडकर भवन के सामने एक छोटे से हॉल में मिशन 100 कोचिंग संस्थान द्वारा 52 स्टूडेंट्स को कुर्सियों पर बिठाकर कोचिंग क्लास चलाई जा रही थी।उपखंड अधिकारी विकास पंचौली के साथ मे टीम मौके पर गई तो वहां का नजारा देखकर टीम दंग रह गई। उपखंड अधिकारी विकास पंचौली ने कोचिंग संस्थान के संचालक कुलदीप जाट को कड़ी फटकार लगाई और 12 हजार का जुर्माना वसूला। इसके बाद टीम ने सांखला कॉम्प्लेक्स में एसएस कंप्यूटर सेंटर पर जाकर निरीक्षण किया वहाँ भी कोरोना निर्देश की अवहेलना पाए जाने पर 25 सौ रुपये का जुर्माना वसूला गया। उपखंड अधिकारी पंचौली ने बताया कि प्रशासन द्वारा अब इन संस्थानों पर विशेष नजर रखी जायेगी अगर कोई संस्थान कोचिंग क्लास लेते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

तहलका. न्यूज़