जयपुर- संविदा आयुष चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर लामबंद हो गए हैं। और पिछले 3 दिन से पेन डाउन हड़ताल कर रहे हैं। आज संविदा आयुष चिकित्सकों ने कांग्रेस मुख्यालय पर प्रदर्शन कर अपनी मांगे रखी।
संविदा आयुष चिकित्सक डॉक्टर के. एल. कपूर ने बताया कि सरकार द्वारा लगातार आयुष चिकित्सकों की उपेक्षा की जा रही है। जिससे आयुष चिकित्सक आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं।
संविदा आयुष चिकित्सकों ने 7 अगस्त को काली पट्टी बांधकर विरोध किया और 8 अगस्त से लगातार अपने कार्य स्थलों पर कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं। पिछले कई महीने से वेतन विसंगति को लेकर संविदा आयुष चिकित्सकों द्वारा आंदोलन किया जा रहा है। पर सरकार द्वारा लगातार संविदा आयुष चिकित्सकों की उपेक्षा की जा रही है। कोरोना काल में संविदा आयुष चिकित्सकों द्वारा फ्रंट लाइन पर कार्य कर रहे हैं। कोविड-19 सेंटर पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। सेंपलिंग स्क्रीनिंग आदि समस्त कार्य इन चिकित्सकों द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर अल्प मानदेय में कार्य कर रहे हैं। चिकित्सा मंत्री ने शीघ्र ही वेतन विसंगतियों को दूर करने का आश्वासन दिया था।
किंतु आज तक सरकार द्वारा संविदा आयुष चिकित्सकों की वेतन विसंगतियों के संबंध में कोई संज्ञान नहीं लिया गया जिससे आयुष चिकित्सकों को आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ा है।