March 29, 2024

जयपुर-प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार तेज गति से बढ़ता जा रहा है प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 1161 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 50157 तक पहुंच गया है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 10 लोगों की मौत हुई कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों का कुल आंकड़ा 767 तक पहुंच गया है।
देश में सबसे ज्यादा अलवर में 203, जोधपुर में 147, जयपुर में 104, अजमेर में 98, बीकानेर में 86, पाली में 68, धौलपुर में 51, भीलवाड़ा में 49, भरतपुर में 46, सीकर में 44, बाड़मेर में 40, सिरोही में 32, टोंक में 24, झालावाड़ में 23, जैसलमेर, नागौर 21-21, झुंझुनू में 17, चित्तौड़गढ़ में 16, जालौर में 11, डूंगरपुर कोटा 9-9, करौली, दौसा बांसवाड़ा 7-7, गंगानगर में 5, प्रतापगढ़ में 4, हनुमानगढ़ में 3, चित्तौड़गढ़ में 2 कोरोना संक्रमित पाए गए।

तहलका. न्यूज़