April 25, 2024

जयपुर:- प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार तेज गति से बढ़ता जा रहा है आज जयपुर में हुआ कोरोना विस्फोट जयपुर में सबसे ज्यादा 165 कोरोना संक्रमित पाए गए प्रदेश में पिछले 24 घंटों में आज 1147 नए कोरोना संक्रमित पाए गए प्रदेश में कोरोना संक्रमित का कुल आंकड़ा 42086 तक पहुंच गया है।

प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण के चलते 13 लोगों की मौत हुई मौतों का कुल आंकड़ा 680 पर पहुंच गया है।

प्रदेश में आज सबसे ज्यादा जयपुर में 163, जोधपुर में 160, कोटा में 122, पाली में 96, अजमेर, अलवर 90-90, सीकर 88, धौलपुर में 52, उदयपुर में 50, बीकानेर में 42, झालावाड़ में 35, भरतपुर में 25, बांसवाड़ा में 26, करौली, राजसमंद 16 -16, भीलवाड़ा में 13, सिरोही, चित्तौड़गढ़ 10-10, डूंगरपुर, झुंझुनू 9-9, बूंदी में 7, चूरू में 5, सवाईमाधोपुर में 4, बारा 3, टोंक में 2, जालौर में 1 एवं अन्य राज्य की भी 3 कोरोना संक्रमित पाए गए।

Tehelka.News