April 20, 2024

गंगापुर ( दिनेश चौहान )- गंगापुर में भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व श्रावण शुक्ल पूर्णिमा यानी 3 अगस्त को मनाया जाएगा इस पर्व के प्रति प्रति वर्ष जनसाधारण में भारी उत्साह देखने को मिलता है वही एक पखवाड़े पूर्व से ही बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए खरीदारी में जुटी रहती है लेकिन इस बार वैश्विक कोरोना महामारी के चलते राखी का त्यौहार भी फीका होता नजर आ रहा है । राखियों की दुकान तो बाजारों में सज रही है लेकिन कोरोना के डर से बाजार गुलजार नहीं हो पा रहे हैं। ऐसे हालात में बहुत ही जरूरत मंद बहनें अपने भाइयों के लिए राखियां खरीदने के साथ ही उन्हें सैनिटाइज करने में रुचि लेती देखी गई है । व्यापारीयो द्वारा स्वदेशी राखी बनवाकर काउंटर तो सजा लिए गए हैं लेकिन अपेक्षा अनुरूप खरीदारी के अभाव में उन्हें भी निराशा दिखाई पड़ रही है। गंगापुर के भूत बावजी चौराहा , अग्रसेन मार्केट सहित विभिन्न इलाकों में राखियों की दुकानें सजी है लेकिन ग्राहक नदारद है। वही राखी पर्व पर नारियल की बिक्री भी नही हो रही है। राखी के त्योहार में मात्र 2 दिन ही शेष हैं लेकिन कोरोना के कारण इस त्यौहार के प्रति आम जनता में भी कोई उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है।

तहलका.न्यूज़