November 24, 2024
IMG-20200729-WA0014

जयपुर- कोविड-19 में फ्रंट फुट पर कार्यरत नर्सेज एवं चिकित्सा कर्मियों के लिए कोविड 19 गाइड लाइन अनुसार सुदृढ़ प्रसाशनिक व्यवस्था एवं आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत द्वारा 21/4/2020 को प्रेषित प्रस्तावों को स्वीकार करते हुए, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा, अखिल अरोड़ा के निर्देशानुसार निदेशक जनस्वास्थ्य के. के.शर्मा द्वारा आदेश जारी करते हुए राज्य भर के समस्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा प्रमुख प्रमुख चिकित्सा अधिकारियों को 7 विन्दुओ पर गाइडलाइनो की अनिवार्य अनुपालना,सुनश्चित करने के निर्देश जारी किए है। निर्देशो में, चिकित्सा कर्मियों में अथवा उनके द्वारा संक्रमण प्रसार की रोकथाम, क्वारेंटिंन सुब्यवस्था, रोटेशनल ड्यूटी प्रणाली, नियमित जांच,समुचित मात्रा में N95 मास्क ,सेनेटाइजर इत्यादी बुनियादी सुरक्षा संसाधन एवं,पुख्ता सुरक्षा प्रबंध के साथ, राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा कर्मियों हेतु घोषित प्रोत्साहन राशि 2500-5000 उपलब्ध करवाने हेतु आवश्यक निर्देश जारी किए है।
ज्ञात रहे कि पिछले कुछ समय से राज्य के बिभिन्न चिकित्सालयो में गाइड लाइन विरुद्ध मनमानी प्रसाशनिक व्यवस्थाये चल रही थी। जिनमे सुधार हेतु निर्देश जारी किए गए है। इस मौके पर संगठन के प्रस्तावों पर हूबहू निर्देश जारी करने के लिए नर्सेज प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र राना एवं जयपुर जिलाध्यक्ष अनेश सेनी के नेतृत्व में प्रदेश पदाधिकारी, मदन लाल बुनकर, भुदेव धाकड़,शारदा निनामा इत्यादि प्रतिनिधि मंडल ने प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा ,अखिल अरोड़ा से भेंट कर सकारात्मक विभागीय कार्यबाही पर आभार जताया।।

तहलका.न्यूज़