जयपुर- झोटवाड़ा से अयोध्या के राम मंदिर निर्माण 5 जुलाई को नीव के लिए 11 मंदिरों की रज एकत्रित कर अयोध्या के लिए भेजी। निवारू के प्राचीन मंदिर श्री रघुनाथ जी. , हाथोज धाम के प्राचीन मंदिर दक्षिण मुखी हनुमान जी , मनसा रामपुरा ग्वाला बाबा हनुमान जी मंदिर. , जय करणी नगर स्थित ओम शिव हनुमान जी मंदिर आदि मंदिरों से रज एकत्रित कर राम मंदिर निर्माण की नीव के लिए भेजी गई।
इन मंदिरों से एकत्रित करने वाले प्रमुख कृष्ण मुरारी शर्मा (जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद) , रामकुमार यादव (अखाड़ा प्रमुख बजरंग दल करधनी). ,शंकर लाल यादव ( उपसरपंच निवारू) , सत्यनारायण शर्मा. ( सह नगर कार्यवाहक करधनी शाखा) , कन्हैयालाल प्रधान (संयोजक , भारत विकास परिषद) आदि थे।