गंगापुर ( दिनेश चौहान )- गंगापुर में वार्ड नं 3 में सिविल लाइंस वाली नई सड़क पर पहली बारिश में ही जलजमाव की समस्या को 24 घँटे के भीतर ही नगरपालिका प्रशासन इंजन सेट लगवाकर पानी निकाल हल कर दिया। हल निकले भी क्यों ना आखिर इसी सड़क से गंगापुर के सभी बड़े हाकिमों का गुजरना जो होता है लेकिन इसके उलट गंगापुर की कई कॉलोनियों में सड़क या खाली भूखंडों में जलजमाव की समस्या वर्षो से ज्यो की त्यों बनी हुई है। आमजन बीमारियां फैलने का खतरा बताकर लगातार समस्या के समाधान की मांग करता आ रहा है लेकिन पालिका प्रशासन के कानों पर जूं तक नही रेंग रही हैं। सिविल लाइंस सड़क पर जलजमाव का मामला मीडिया में सुर्खियां बनते ही पालिका प्रशासन हरकत में आया और आनन फानन में इंजन सेट लगवाकर पानी खाली करवाया गया। वार्ड नं 7 में माताजी के मंदिर के सामने ,मंडी रोड, मुख्य बाजार सहित अनेक कॉलोनियों में बारिश के मौसम में जलजमाव की समस्या से आमजन को हर रोज परेशानी झेलनी पड़ती है लेकिन पालिका प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जाती है।