November 24, 2024
IMG-20200725-WA0011

जयपुर- राष्ट्रीय कर्मचारी महासंघ इप्सेफ राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष संतोष विजय ने राज्यस्तरीय कार्यसमिति का गठन करते हुए, प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नर्सेज नेता भुदेव धाकड़ के साथ, अनीश अहमद को प्रदेश मीडिया प्रभारी और पुरुषोत्तम कुम्भज को भरतपुर संभाग प्रभारी, संतीश गुप्ता को संयुक्त मंत्री बनाये जाने पर राज्यभर के नर्सेज संवर्ग में खुशी का माहौल है इसके चलते राज्यभर के बिभिन्न जिलो के नर्सेज लीडर्स ने फोन कर बधाईया देते हुए अभिनंदन किया।


तीनों पदाधिकारी राज्य के सबसे बड़े लोकतांत्रिक नर्सेज संगठन राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसियेशन एकीकृत के प्रमुख प्रदेश पदाधिकारी भी है।। इस मौके पर भुदेव धाकड़ ने कहा कि इप्सेफ,का उद्देश्य राजस्थान सरकार और केन्द्र सरकार के सभी विभागों के कर्मचारीयो के समन्वय से अन्य सम्बद्ध 28 राज्यो के संगठित कर्मचारी जगत के साथ, वर्तमान विरोधाभासी सेंट्रल पे कमिशन की वजाय पूरे देश मे एक समान वेतन और सुविधाएं देने बाला समान योग्यता आधारित नेशनल पे कमीशन लागू करने,, ओल्ड पेंशन स्कीम शुरू करने, राजकीय विभागों में नियमित पदों पर श्रम कानून विरुद्ध शोषण कारी निजीकरण वंद करने, देश भर के कार्मिकों का D.A. फ्रीज कर आर्थिक दमन करने जैसे राष्ट्रीय और अन्य राज्य स्तरीय ज्वलंत मुद्दों पर कर्मचारीयो की ईमानदार आवाज सभी के सहयोग से वुलन्द करना है जिसे रणनीति वद्ध रूप से सफल बनाया जाएगा

डॉ अमर सिंह धाकड़ संवाददाता तहलका न्यूज़