जयपुर:- एच.एस.एस फाउंडेशन के तत्वाधान में रोटरी क्लब जयपुर विजन (91160 ) सनातन सेवा समिति खातीपुरा जयपुर (रजिस्टर्ड # 200256) राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं आईएमसीटीएफ द्वारा प्रयायवरण के प्रति संवेदना व्यक्त करने, जन मानस को पेड़ो की महत्ता समझाने व पेड़ो द्वारा प्रकृति के उद्भव से लेकर आज तक अनवरत ऑक्सीजन प्रदान करते रहते हुए समस्त भू मंडल पर पाए जाने वाले जीव जगत को जीवन प्रदान करने में सर्वोपरी तत्व ऑक्सीजन देने हेतु इन पेड़ो को अपनी कृतज्ञता प्रकट करने हेतु प्रकृति वंदन का कार्यक्रम श्री नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर, अटल पार्क,महंत कॉलोनी, खातीपुरा एवम् मुक्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर, सिंहभूम, खातीपुरा जयपुर में आयोजित किया गया।
जहां विधि विधान से स्वस्ति मंत्रोपचार के साथ पूजा अर्चना कर पेड़ो को गंध, चंदन से तिलक कर , अक्षत रोली अर्पित कर, मोली से रक्षा सूत्र बांध कर नेवेद्घ अर्पण किया गया,समस्त कार्यकर्ताओं को प्रसाद वितरण के उपरांत प्रयार्वरण के प्रति जिम्मेदारी , वृक्षारोपण करने व उनके संरक्षण की शपथ दिलवाई गई। स्थानीय मीडिया ने कवरेज किया।
इस अवसर पर रोटरी क्लब जयपुर विजन के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री वाई पी सिंह, चार्टर प्रेसिडेंट श्रीमती कामिनी माथुर ,निखिल माथुर, सचिव सी ए नेहा गर्ग, सी ए दीपक राज कुमावत, सनातन सेवा समिति के अध्यक्ष श्री गणेश सिंह नाथावत, हेमेंद्र सिंह, भीम सिंह, राम कुमावत, महंत कॉलोनी विकास समिति के पदाधिकारी श्री बाल मुकुंद शर्मा, श्री के एल शर्मा, श्री अनिल जी गौड़, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से श्री हरिओम जी भारद्वाज, नीरज सोनी, गोविंद टेलर, राम पारीक, राम नारायण जांगिड़ सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
तहलका.न्यूज़