September 21, 2024

गंगापुर( दिनेश चौहान )
जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने कहा कि हर अधिकारी को आम जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए तत्पर रहना चाहिए टरकाने आने वाली आदत कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी जनता की समस्याओं को हेल्पलाइन नंबर 181 पर दर्ज करें ताकि उन समस्याओं का निस्तारण प्रभावी ढंग से किया जा सके । जिला कलेक्टर नकाते आज गंगापुर में उपखंड सभागार में ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक ले रहे थे । उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों से जुर्माना वसूला जावे ।सहाड़ा तहसील दार छगन लाल रेगर ने बताया कि अब तक ₹96000 का जुर्माना वसूला गया है । नगर पालिका द्वारा इस मामले में बिल्कुल कम जुर्माना वसूलने पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर करते हुए नियमित रूप से जुर्माना वसूली के निर्देश दिए ।बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि उनके प्रति लोगों में जागरूकता अभियान चलाना चाहिए कि लोग स्वतः सैंपल देने आए चिकित्सा विभाग को सब्जी मंडी , पान की दुकानों , कपड़ा व्यापारियों और पुलिस विभाग के कर्मचारियों के यहां नियमित सैंपल लेने के निर्देश दिए गए ।बैठक में कृषि प्रसंस्करण को लेकर सरकार की जनकल्याणकारी योजना से ज्यादा से ज्यादा किसानों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए गये । पुलिस विभाग को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील क्षेत्रों पर निगरानी के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कलेक्टर ने पानी बिजली की समस्या करते हुए निर्देश दिए कि गंगापुर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में पानी बिजली को लेकर लोगों को समस्या नहीं आनी चाहिए। चंबल परियोजना के सहायक अभियंता मोडीराम व्यास ने जानकारी दी कि परियोजना के तहत कार्य प्रगति पर है , आगामी 2 महीनों में चंबल का पानी गंगापुर शहर को उपलब्ध करवाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है । विधायक मद से पेयजल के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि आमजन बिजली सम्बंधित समस्या हेल्पलाइन नंबर 18001806565 पर दर्ज करवाकर जल्द समाधान करा सकते है। बैठक में जिला कलेक्टर ने गणेशपुरा में आंगनवाड़ी केंद्र पर पोषाहार नही पहुंचाने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए में सुधार करने के निर्देश दिए ।बैठक में मनरेगा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में गंगापुर उपखंड अधिकारी विकास पंचोली , पुलिस उप अधीक्षक बुद्धराज टाँक , सहाड़ा विकास अधिकारी डॉ सुमन अजमेरा, नगर पालिका ईओ विजेश मंत्री ,डॉ ब्लॉक सीएमओ अजय जाखड़ अधिकारी मौजूद थे।

तहलका.न्यूज़