जयपुर-मध्य प्रदेश के बाद अब राजस्थान में भी सत्ता परिवर्तन के लिए कवायद शुरू हो गई है। राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी लग रहा है जैसे ज्योतिरादित्य सिंधिया की राह पर चल पड़े है।
सूत्रों से सूचना मिल रही है कि सचिन पायलट भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के संपर्क में हैं।
सचिन पायलट राजस्थान में सरकार बनी तब से ही नाराज चल रहे हैं। लेकिन एसीबी के द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त में जांच के लिए पत्र मिलने के बाद उनकी नाराजगी जग जाहिर हो गई और वह दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक उनको 19 विधायकों का समर्थन मिल रहा है।