November 24, 2024
IMG_20200711_103720

जयपुर-कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने केंद्र सरकार से मांग की है कि टिड्डी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें एवं बकाया फसल बीमा क्लेम का भुगतान करवाने तथा केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की पहली किस्त शीघ्र जारी करने का आग्रह किया है।
कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने शुक्रवार को कृषि मंत्रालय की ओर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री से संवाद कर रहे थे।
कृषि मंत्री कटारिया ने राज्य में टिड्डीयो के प्रकोप तथा उसके नियंत्रण, नुकसान की जानकारी देते हुए आग्रह किया कि किसान हित में केंद्र सरकार टिड्डी की समस्या को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें।
साथ ही उन्होंने एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी के 380 करोड रुपए खरीफ 2019 के बीमा क्लेम का भुगतान बकाया होने का जिक्र करते हुए किसानों के बकाया बीमा क्लेम का भुगतान जल्द करने की मांग की।
कृषि मंत्री कटारिया ने कहा कि अधिकांश केंद्र प्रवर्तित योजनाओं की वर्ष 2020- 21 की प्रथम किस्त अभी तक जारी नहीं की गई है। किसानों के हित को देखते हुए राज्य के सभी योजनाओं की पहली किस्त तत्काल जारी की जाए।

तहलका. न्यूज़- कमल शर्मा जयपुर