रियांबड़ी कस्बे में उपखंड मुख्यालय पर श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन और राजपूत करणी सेना द्वारा उपखंड अधिकारी सुरेश एमके को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देते बताया कि इतिहास व संस्कृति से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी धर्म संस्कृति नीति सिद्धांत देश भक्ति व स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा की देशभक्ति से पूरी दुनिया प्रेरणा व देश के लिए मरना मिटना व अपना सबकुछ न्योछावर कर देना। अपने आप में एक मिसाल कायम की गौरतलब की महाराणा प्रताप देश के गौरव थे और रहेंगे व महाराणा को मात्र क्षत्रियों का नेता मानना उनका अपमान है। वो विदेशी आक्रमणकारियों के विरुद्ध लड़े व भारत मां के सच्चे सपूत थे इस दौरान प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप के बारे में10वी व12वी की पुस्तकों में जो भ्रामक जानकारी और महाराण के शौर्य को कम बताना दुर्भाग्यपूर्ण है । व हर जाति धर्म को साथ लेकर महाराणा प्रताप महान है उनकी महानता को किसी का प्रणाम की आवश्यकता नहीं है इतिहास और कभी भुलाया नहीं जा सकता यदि इतिहास के साथ किसी प्रकार की छेड़छाड़ की जाती तो उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन करणी सेना के शिव सिंह रासलियावास प्रदेश महासचिव राजपूत करणी सेना चैन सिंह राठौड़ सरपंच प्रतिनिधि चावंडिया ओम सिंह सिसोदिया श्यामपुरा गजेंद्र सिंह रामपुरा भवानी सिंह डोडियाना व राजपूत समाज के लोग मौजूद रहे । तहलका न्यूज़ संवाददाता पवन कुमार सागर रियांबड़ी