April 24, 2024

जयपुर (30 जून):-जयपुर शहर में जोमैटो जैसे मल्टीनेशनल कंपनी में डिलीवरी वर्कर के रूप में काम कर रहे हजारों युवा जो पिछले 3 माह से भूख, बेरोजगारी, और आर्थिक मंदी से जूझ रहे थे वह किसी प्रकार काम कर अपनी रोजी-रोटी जुटाने का प्रयास करने लगे तो जोमैटो कंपनी ने इन वर्करों की आय में कटौती करते हुए इनके रेट कार्ड चेंज कर दिए।

यह गरीब और मजबूर वर्ग अब अपने परिवार को पालने में भी असमर्थ हो रहा है ऐसे में पिछले 3 दिन से जयपुर के वैशाली नगर में जोमैटो के डिलीवरी वर्कर हड़ताल पर हैं। वही पिछले दो दिनों में शास्त्री नगर, सी स्कीम, और विद्याधर नगर के डिलीवरी वर्कर भी इस हड़ताल के समर्थन में अपना काम बंद कर चुके हैं।

इंडियन डिलीवरी लायंस ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष धर्मेंद्र वैष्णव और संयुक्त सचिव राजकुमार मोरी ने बताया के डिलीवरी वर्कर बिना अपनी मांगे मंगवाए अब काम पर नहीं लौटना चाहते हैं। साथ ही हम सरकार से भी अपील करते हैं कि पिछले 3 माह में हमें किसी भी प्रकार की राहत तो नहीं मिली लेकिन अब सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर हमें कुछ राहत पहुंचा सकती है।

तहलका. न्यूज़