November 23, 2024
tehelka.news

हाल फिलहाल में देश के ज्यादातर हिस्सों में मौसम बिगड़ा हुआ है. कुछ दिनों पहले तक भीषण गर्मी से देशवासियों का हाल बेहाल था, लेकिन कई राज्यों में प्री-मानसून बारिश से मौसम सुहाना हो गया. राजस्थान में मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटे में कम से कम पांच जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है.इनमें चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ और झालावाड़ में कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में प्री- मानसून सक्रिय होने के कारण कई हिस्सों में मौसम बदल सकता है. कुछ इलाकों में हवाएं चलने के साथ मेघगर्जन की संभावना है. इनमें राजधानी जयपुर के साथ ही अलवर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, श्रीगंगानगर, बीकानेर और हनुमानगढ़ में मौसम बदलने की संभावना जताई गई है.

तहलका.न्यूज़