September 20, 2024

कल रविवार 21 जून को इस साल का पहला सूर्यग्रहण है.

पांच घंटे 49 मिनट का ये ग्रहण ग्रहों के महासंयोग की वजह से कई नकारात्मक घटनाओं का सबब बन सकता है.

पड़ोसी देशों से तनाव और आर्थिक स्थिति खराब होने के रूप में इसके दुष्प्रभाव सामने आ सकते हैं. वैज्ञानिकों की भाषा में इसे वलयाकार सूर्य ग्रहण कहा जाएगा. जिसमें सूर्य आग से भरी अंगूठी की तरह नजर भारत वर्ष में नजर आएगा. साथ ही 1 माह के अंदर 2 चंद्रग्रहण और 1 सूर्य ग्रहण के पड़ने से कई तरह के नकारात्मक प्रभाव देखने की मिल सकते हैं.

भारतीय समय के अनुसार यह सुबह 09.15 पर शुरू होगा. इसका समापन दोपहर 03.04 मिनट पर होगा।

तहलका डॉट न्यूज़