September 20, 2024

विकास अधिकारी पंचायत समिति सहाड़ा डाॅ0 सुमन अजमेरा ने बताया कि कोविड-19 के चलते लागू किये गए लॉकडाउन के दौरान पंचायतीराज विभाग राज्य सरकार के निर्देशानुसार पंचायत समिति क्षैत्र की ग्राम पंचायतों में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे कार्याे की गुणवत्ता एवं कार्यस्थल प्रबन्धन सुनिश्चित करने हेतु 10 निरीक्षण दलों ने आज शुक्रवार को प्रातः 6.00 बजे से ग्राम पंचायत खांखला में विकास अधिकारी डाॅ0सुमन अजमेरा, भरक उपवन सरक्षक भीलवाड़ा देवेन्द्र झागावत, शिवरती तहसीलदार सहाड़ा छगनलाल रेगर, गोवलियां सहायक कार्यक्रम अधिकारी पवनकुमार, नेगड़िया खेड़ा सीबीईओ अरूणा, सातलियास सहायक अभियन्ता पंचायत समिति चम्पालाल तुनगारियां, नान्दशा सहायक अभियन्ता पीएचडी मोडीराम व्यास, उल्लाई सहायक अभियन्ता सा.नि.वि. मुकेश खोईवाल, कांगणी सहायक विकास अधिकारी शिवप्रसाद शर्मा, महेन्द्रगढ कनिष्ठ अभियन्ता पंचायत समिति नरेश सेन, व लाखोला सहायक विकास अधिकारी बद्रीलाल कुमावत आदि ने सघन निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया गया।


निरीक्षण दलों ने कार्यों की उपयोगिता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। इस सघन निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य मुख्यतः महात्मा गांधी नरेगा कार्याे पर कार्यस्थल प्रबन्धन व गुणवत्ता में सुधार लाना है, न कि कमियां निकाल कर कार्मिकों के विरूद्ध कार्यवाही करना। श्रमिकों को अपनी-अपनी चैकड़ी के काम दिए गए टाॅस्क को मन लगाकर पूरा करने पर मेट को नोट कराने के पश्चात श्रमिक नरेगा स्थल से जल्दी घर जा सकता है। उन्होंने मानकों के अनुसार कार्य करने के बारे में देखा। श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने व सहाड़ा टीम द्वारा वितरित किये गए मास्क लगाने एवं बार बार हाथों को साबुन से धोने के निर्देश दिए। साथ ही समस्त निरीक्षण दलों ने कार्य स्थल पर वृक्षारोपण व श्रमदान किया। सम्बन्धित ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ लिपिक एवं ग्राम रोजगार सहायक को मेट को पखवाड़ा समाप्ति पर रोटेशन के आधार पर रखने व महिला मेट को प्राथमिकता से लगाने के निर्देश एवं कार्य को सुचारु रुप से जारी रखने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए।
.

गंगापुर (दिनेश चौहान)