राजस्थान सरकार द्वारा सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी के अथक प्रयासों से गंगापुर में सरकारी महाविद्यालय की सौगात देने के बाद अब इसी सत्र से गंगापुर में राजकीय महाविद्यालय में चालू करने की कवायद शुरू हो गई है इसी के तहत आज प्रशासन और भीलवाड़ा एमएलवी कॉलेज की टीम ने दौरा भी किया है।उपखंड अधिकारी विकास पंचौली,सहाड़ा तहसीलदार छगनलाल रैगर, ईओ विजेश मंत्री, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहाड़ा अध्यक्ष शंकरलाल जाट, उपाध्यक्ष मुकेश चंदेल और भीलवाड़ा कॉलेज की टीम ने वार्ड नं 3 में राजकीय छात्रावास और वार्ड नं 4 में राजकीय सराय स्कूल के खाली पड़े भवनों का मौका मुआयना किया। उपखंड अधिकारी पंचौली ने बताया कि सरकार की मंशानुरूप इसी सत्र से महाविद्यालय शुरु किया जायेगा। फिलहाल नए भवन के निर्माण तक इन दोनों भवन में से एक मे महाविद्यालय चालू करने का प्रस्ताव जिला कलेक्टर को भिजवाया जा रहा है।
गंगापुर ( दिनेश चौहान )