जयपुर:- कोरोना महामारी के समय पूरा आयुर्वेद विभाग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इस संकट के समय में उत्कृष्ट सेवाएं दे रहा है।
मानव जीवन की इस महामारी के दौरान वैद्य रवीन्द्र गौतम आयुर्वेद चिकित्सधिकरी राजकीय आयुर्वेद औषधालय, मूण्डो़ता, जयपुर, वर्तमान प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदत्त पुरा (हलदपुरा) अमेर जयपुर में कार्यरत है को गौड़ ब्राह्मण महासभा, राजस्थान नेनिष्ठा पूर्वक मानव सेवा करनेके लिये सम्मानित किया।
वैद्य रवीन्द्र गौतम मानव सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते है।
मौसमी बीमारियों के बचाव के लिए समय समय पर जन जन को जागरूक करते है। आयुर्वेद औषधियों से निर्मितक्वाथ( काढ़ा) बनवा कर ग्रामीणों को वितरण करवा कर जगरुक करना ।
आयुष मंत्रालय की गाइडलाइन को जन जन तक पहुचाने के कार्य को सेवाभाव से कर रहे है। आरोग्य सेतु एप के लिए प्रेरित करना। कोरोना के बचाव के उपायों (सोशल डिसटेन्सिग, मास्क लगाने के लिए जगरुक करना हाथों को सेनेटाइजर, या साबुन से धोना, आपस में 2 गज की दूरी रखना) लिए द्वारा जनता को जागरूक कर रहे।
तहलका. न्यूज़