राजस्थान में राज्यसभा चुनाव से पहले राजनीतिक घमासान मच गया है. कांग्रेस ने अपने 107 और 13 निर्दलीय विधायकों को जयपुर के 7 स्टार होटल में रखा है. इसी बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रात को विधायकों के साथ ही रुक रहे हैं. शुक्रवार देर रात को मुख्यमंत्री गहलोत ने होटल में कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के साथ वार्तालाप किया.
विधायकों को पहरे में रखा गया है. रिसॉर्ट के बाहर सादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. किसी अनजान व्यक्ति को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खास नेताओं ने विधायकों को एकजुट रखने की कमान संभाली है.
इस दौरान गहलोत ने कहा, ‘राज्यसभा चुनाव दो महीने पहले हो सकते थे, लेकिन इसे लेकर जानबूझकर देरी की गई. ताकि भाजपा विधायकों की खरीद फरोख्त कर सके.’ देशभर में राज्यसभा की 18 सीटों के लिए 19 जून को चुनाव होने हैं. राजस्थान में तीन सीटों पर चुनाव होगा.
तहलका.न्यूज़