September 20, 2024

जयपुर-हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने राजस्थान सरकार से उत्तर प्रदेश की तर्ज पर गौ हत्या रोकने के लिए गोवध निवारण अध्यादेश लाने की मांग की है।
स्वामी बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने कहा कि गोवध अध्यादेश लाने के बाद गौ माता को सुरक्षित करने का कार्य सरकार को करना चाहिए। यूपी में गोवध निवारण संशोधन अध्यादेश में गोकशी या तस्करी पर 10 साल तक की जेल साथ ही पांच लाख के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। दोबारा दोषी पाए जाने पर सजा दुगनी करने का प्रावधान रखा गया है।
हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने कहा कि राजस्थान में गौ माता की हत्या रोक कर पूर्ण प्रतिबंध लगाकर गौ माता की रक्षा के लिए सरकार को जल्द ही कड़े कदम उठाने चाहिए। जिसकी मांग गौ रक्षक लंबे टाइम से उठाते आ रहे हैं। लेकिन सरकार हर बार आश्वासन देकर इसे टालती आ रही है।

तहलका. न्यूज़ कमल शर्मा जयपुर