जयपुर– फैशन राजपूताना बुटीक का शुभारंभ शॉप नंबर 87,88 चांद बिहारी नगर, खातीपुरा जयपुर में दक्षिण मुखी बालाजी मंदिर हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज एवं डॉ. राजबहादुर सिंह राठौड़ रिटायर्ड उपनिदेशक होम्योपैथिक चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार के द्वारा फीता काटकर किया गया।
फैशन राजपूताना बुटीक के डायरेक्टर विजय सिंह बुटाटी ने बताया कि यह बुटीक केवल महिलाओं के लिए शुरू किया गया है। बुटीक में राजपूती ड्रेस, राजपूती जोड़ ओढ़ना, डिजाइनर सूट, पोशाक के साथ लहंगा चुन्नी आदि का विशेष कलेक्शन रखा गया है। कोरोना काल में सरकार द्वारा मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। इसलिए फैशन राजपूताना बुटीक महिलाओं के ड्रेस के साथ उसी कलर मैचिंग का मास्क N95 के डिजाइन में तैयार करके ग्राहक को फ्री में दिया जाएगा।
इससे पूर्व विजय सिंह बुटाटी का एक मैन्स शोरूम फैशन राजपूताना के नाम से चल रहा है। जिसमें राजपूती शेरवानी, अचकन, जोधपुरी सूट, टू पीस सूट, थ्री पीस सूट का कलेक्शन देखते ही बनता है। इनकी मेहनत से राजस्थान में फैशन राजपूताना का नाम लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है। इनका कलेक्शन एक परफेक्ट कलेक्शन होने की वजह से ग्राहक दुकान की ओर खींचे चले आते हैं।
इनके शोरूम के विशेषता वाजिब दाम के साथ समय पर ग्राहक को सेवा देना इनका परम लक्ष्य होता है। फैशन राजपूताना शोरूम पर सभी कंपनी का ओरिजिनल कपड़ा व कुशल कारीगरों द्वारा सिलाई कार्य इनको एक अलग विशिष्टता प्रदान करता है।
तहलका. न्यूज़- कमल शर्मा जयपुर