November 24, 2024
IMG-20200605-WA0022

जयपुर:-विश्व पर्यावरण दिवस पर समाजसेवी संस्था सीड्स एवं राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) के संयुक्त तत्वाधान में सवाई मानसिंह चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर के मुख्य भवन तक 101 पौधे लगाए।

साथ ही राज्य भर में उप स्वास्थ्य केंद्रों पर 10 हजार पौधे लगाने की मुहिम का शुभारंभ चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के द्वारा वृक्षारोपण कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कोरोना और बीमारियों से बचाव के लिए राज्य भर में वृक्ष लगाने की अपील की इस अवसर पर प्रिंसिपल मेडिकल कॉलेज डॉ सुधीर भंडारी एवं अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा, अतिरिक्त अधीक्षक अजीत सिंह सहित सभी अतिरिक्त अधीक्षक एवं उप अधीक्षकों ने भी वृक्षारोपण किया।

कार्यक्रम के आयोजक सीड्स महासचिव संजीव माथुर तथा राजस्थान राज्य नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राना एवं जिला अध्यक्ष अनेष सैनी एवं सीड्स संरक्षक डॉ. एस. डी. शर्मा ने चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को फूल और स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया।

चिकित्सा मंत्री को इस अवसर पर 5100 मास्क, शू कवर इत्यादि भेंट किए गए। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा द्वारा चिकित्सा प्राचार्य, अध्यक्ष सहित समस्त अतिरिक्त अधीक्षक एवं उप अधीक्षकों एवं नर्सिंग अधीक्षक को एक-एक पौधा भेंट किया।

प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र राना ने बताया कि इस मौके पर राज्य भर के चिकित्सालयों में संगठन की ओर से 10 हजार वृक्ष लगाने की मुहिम शुरू कर दी गई है।

तहलका. न्यूज़- (डॉ. अमर सिंह धाकड़)