मुहानाफल-सब्जी मंडी में चोरी की घटनाओं सहित अन्य समस्याओं को लेकर व्यापारियों का आक्रोश फूट पड़ा. लॉकडाउन में ही आधा दर्जन चोरी की घटनाओं के बावजूद मंडी प्रशासन नहीं चेता है. जयपुर फल सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना के अध्यक्ष राहुल तंवर का कहना है कि चोरी बढ़ती घटनाओं के बावजूद मंडी प्रशासन मौन है.मंडी में लगे सुरक्षा गार्ड नदारद रहते है.
मंडी में हालिया बड़ी चोरी दस लाख रुपए से भरे बैग की है.कारोबारी ने मुहाना पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. मंडी परिसर में लगातार हो रही चोरियों के विरोध में कारोबारियों का गुस्सा भी फूट पड़ा है. कारोबारियों ने मंडी कार्यालय का घेराव कर अपना विरोध दर्ज करवाया.
तहलका.न्यूज़