November 24, 2024
IMG-20200528-WA0003

कोरोना महासंकट की घड़ी में सहाड़ा तहसील के देश भर में फैले आइसक्रीम कारोबारियों की जीवनशैली में बड़ा बदलाव ला दिया है। कोरोना के चलते धंधा बिल्कुल चौपट हो जाने के कारण अब गाँवो में लौटकर फल – सब्जियां बेचकर गुजर बसर करने को मजबूर हैं। सहाड़ा – रायपुर तहसील क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों से गर्मी के मौसम में देश भर के अलग अलग प्रांतों में आइसक्रीम के टैम्पो से कारोबार करने वाले लोगों का इस साल कोरोना के किस्मत ने साथ नहींदिया। अपने इलाके से परदेस में जाने के साथ ही लॉक डाउन लागू करने के कारण टैम्पो की लागत निकलना तो दूर उल्टा माल की उधारी का कर्ज बढ़ गया। इस वजह से स्थानीय टैम्पो निर्माताओं को पर आर्थिक संकट छा गया है। सरकार द्वारा प्रवासियों को घर लौटने की छूट देने पर बड़ी संख्या में गाँवो की ओर लौटे लोगो के सामने रोजगार का संकट आ खड़ा हुआ जिसके चलते अधिकाशतः ने फल- सब्जियां के कारोबार में भाग्य आजमाना शुरू कर दिया जबकि पहले बारिश के मौसम में गाँवो में लौटते तो खेतो में फसलों को उगाने में जुट जाते थे और फ़रवरी- मार्च के महीने से ही अन्य राज्यों में आइसक्रीम कारोबार के लिए चले जाते। इन दिनों कई लोग तो मनरेगा में भी मजदूरी करने को मजबूर हैं।

गंगापुर ( दिनेश चौहान )