November 24, 2024
IMG-20200527-WA0003

जयपुर– जयपुर के ग्राम वाटिका में बस स्टैंड पर मदर इंडिया सोशियल व महावीर इंटरनेशनल पिंक सिटी द्वारा पक्षियों के लिए भिष्ण गर्मी को देखते हुए पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के सानिध्य में 251 परिंडे वाटिका परिक्षेत्र में बांधे गए।संस्थाएं लगभग 15 वर्षों से परिंडे बांधने का कार्य कर रही है। इस वर्ष 21 सौ परिंडे बांधने का लक्ष्य रखा गया है।


हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज के द्वारा पीपल के पेड़ पर परिंडे बांधकर और इसमें ठंडा जल व दाना डालकर इस कार्य का शुभारंभ किया लोगों को परिंडो में रोजाना ठंडा जल व दाना डालने का संकल्प ग्राम वासियों को दिलाया।


इस अवसर पर सरपंच लोकपाल सिंह राजावत, समाजसेवी छाजू राम बागड़ा, राजेश चौधरी, प्रभात प्रजापत, व्यापार मंडल अध्यक्ष केदार सिंह सिसोदिया, एडवोकेट धर्मवीर शर्मा, उद्योगपति श्रीमती वैशाली अग्रवाल, पंचायत समिति सदस्य तीतरियां रामअवतार बुनकर, उदय सिंह, महेश जोगी, पंकज सिसोदिया, राजू चोपड़ा वार्ड पंच मोहम्मद सफी खान, गोयन झालानी, अजीत चौधरी एवं समस्त ग्रामीण इस अवसर पर मौजूद रहे संस्था सचिव छाजूराम बागड़ा ने सभी का तहे दिल से धन्यवाद दिया।

तहलका. न्यूज़