November 24, 2024
tehelka.news

नई दिल्ली-कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि लाॅक डाउन के चारों चरण फेल रहे हैं।
उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2 महीने पहले कहा था कि हम 21 दिन में कोरोना वायरस को हरा देंगे। लेकिन अब 60 दिन बीत जाने के बाद भी कोरोनावायरस तेजी से बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण घटने के बजाय दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। उन्होंने जो कहा था वह नहीं हो पाया देश को मालूम होना चाहिए कि सरकार की क्या रणनीति है। लॉक डाउन को लागू करे हुए लगभग 60 दिन पूरे हो चुके हैं। लेकिन यह महामारी घटने के बजाय दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। और प्रवासी मजदूर परेशान हैं। सरकार उनकी परेशानी और मुसीबत को कैसे दूर करेगी।
राहुल गांधी को कहा कि पहले प्रधानमंत्री मोदी शुरुआती वक्त में फ्रंट फुट पर खेलते हुए दिखे लेकिन अब वह बैकफुट पर है। लेकिन प्रधानमंत्री को फिर फ्रंट फुट पर आना होगा।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने जो पैकेज का ऐलान किया था। उससे कुछ नहीं होनेवाला है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार विपक्ष को गंभीरता से नहीं लेती है। इस सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि हमारा काम सरकार पर दबाव डालना है। मैंने फरवरी में ही कह दिया था कि हालात और खतरनाक होंगे। रोजगार को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को आर्थिक मोर्चे पर बहुत काम करने की जरूरत है। सरकार को लोगों को नकद पैसा देना चाहिए। सरकार को कम से कम 75 सौ रुपए महीना गरीब मजदूर लोगों के खातों में ट्रांसफर करना चाहिए।

तहलका. न्यूज़