सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगापुर पर अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस मनाया गया जिसके अंतर्गत नर्सिंग की शुरूआत करने लेडी विद लैंप से जाने जाने वाली फ्लोरेंस नाइटेंगल की याद में यह प्रोग्राम रखा गया। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ छैल बिहारी सविता द्वारा दीप प्रज्वलित कर कैंडल जलाकर नर्सेज दिवस की शुरुआत की । राजस्थान नर्सेज यूनियन के अध्यक्ष नूर मोहम्मद खान व समस्त नर्सेज ने माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर फ्लोरेंस नाइटेंगल की जीवनी पर प्रकाश डाला। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी ने बताया कि हम सब को फ्लोरेंस नाइटेंगल की तरह अपने कर्तव्य के प्रति जिम्मेदार होकर अपना फर्ज निभाना चाहिए और और आज कोरोनावायरस जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए हम सबको दिन रात कार्य के प्रति सजग होकर अपने फर्ज को अंजाम देना चाहिए। यूनियन के अध्यक्ष नूर मोहम्मद खान ने सभी नर्सेज से संकल्प दिलाया कि सभी नर्सेज अपने कार्यस्थल पर जिम्मेदार होकर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहेंगे मानव सेवा ही सर्वोपरि है और नर्सेज डॉक्टर इस कोरोनावायरस लड़ने के लिए हमेशा तैयार है. और सभी गंगापुर वासियों से अपील की है कि आप भी अपने घर से बाहर ना आए और कोरोनावायरस से बचने लिए सभी सावधानियां अपनाएं। सोशल डिस्टेंसिंग का महत्वपूर्ण ध्यान रखें किसी से हाथ ना मिलाएं बार-बार हाथ साबुन से धोते रहें। नर्सेज में सीनियर कल्याण सिंह राव ने भी अपने विचार प्रकट किया कि हम सब कोरोना से लड़ने लिए तैयार हैं और कहा कि एक दिन कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा. देश की सेवा के लिए नर्सेज हमेशा दिन रात तैयार है.. सभी नर्सेज ने सरकार से यह मांग की है कि दिन-रात दौड़ने वाले नर्सेज के पद परिवर्तन की ओर ध्यान आकर्षित करना चाहिए और पद परिवर्तन के लिए नर्स ग्रेड 2 से नर्सिंग ऑफिसर और नर्स ग्रेड प्रथम को सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पद से नवाजा जाना चाहिए। इस अवसर पर डॉक्टर हरबंस कौर,डॉक्टर राजेंद्र मौर्य , डॉक्टर सविता मौर्य , डॉ शरद नलवाया व नर्सेज जितेंद्र मारू, गोपाल रेगर , मनीषा जीनगर , सुजा वर्गिस, एली अम्मा , सीमा कटारिया, यशवंत जीनगर , कल्याण सिंह राव, रतन देवी ,कैलाश प्रजापत ,हेमंत कच्छावा ,नेत्र सहायक गोविंद शर्मा सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
गंगापुर ( दिनेश चौहान )