November 24, 2024
IMG-20200507-WA0011

जयपुर– महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज द्वारा पीपल पूर्णिमा के शुभ अवसर पर श्री बालाजी गौशाला हाथोज धाम पर गौशाला परिसर में 5 पीपल के वृक्ष लगाए गए। एवं पक्षियों के लिए पानी दाने के लिए पेड़ों पर परिंदे बांधे गए


हाथोज धाम के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने बताया कि मान्यता है। कि भगवान श्री कृष्ण के बचपन के साथी सुदामा जब द्वारिका उनसे मिलने पहुंचे थे। तो भगवान श्री कृष्ण ने पूर्णिमा व्रत का विधान बताया था इस व्रत के प्रभाव से सुदामा की दरिद्रता दूर हुई वैशाख मास की पूर्णिमा को सुबह-सुबह उठकर नदियों एवं पवित्र सरोवरों मैं स्नान के बाद दान पुण्य का विधान बताया गया है।

तहलका. न्यूज़