September 18, 2024

कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉक डाउन में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए इन दिनों प्रशासन की अनुमति पर पास लेना अनिवार्य किया गया है। ऐसे हालात में भी लोग अनावश्यक रूप से फर्जी पास बनवाने की जुगत में लगे हुए है। ऐसा एक वाक्या गंगापुर उपखंड कार्यालय में सामने आया है जहां पर एक व्यक्ति ने प्रशासन के पास अपनी बहिन के बीमार होने की बात कहते हुए राजसमन्द जिले से लाने की अनुमति माँगी। फर्जी पास बनवाने की लगातार शिकायत आने पर इन दिनों प्रशासन द्वारा हर जानकारी बड़ी सख्ती से ली जा रही है। सहाड़ा तहसीलदार छगनलाल रैगर मामले को भाँपते हुए व्यक्ति से यूँ उसके बहनोई का नाम पूछ लिया तो वो जवाब नही दे पाया और बोला कि बाहर जाकर फोन पर पूछकर आता हूं यह सुनकर वहाँ सभी जनो के हँसी के फव्वारे छूट गए। जब तहसीलदार ने चपरासी को उस व्यक्ति को पकड़ने के लिए बोला तब तक वह कार्यालय से भाग गया।

गंगापुर ( दिनेश चौहान )