November 24, 2024
IMG-20200504-WA0005

जिला कलेक्टर भीलवाड़ा के आदेश पर गंगापुर में लॉक डाउन में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आवश्यक सेवाओं वाली दुकानों को खोलने की छूट देकर दी गई राहत के बाद आज पुलिस – प्रशासन ने बाजार के हालात का जायजा लिया और लॉक डाउन निर्देश का उल्लंघन करने वाले लोगो पर जमकर लाठिया भाँजी। सहाड़ा तहसीलदार छगनलाल रैगर, गंगापुर डीएसपी बुद्धराज टाँक , कस्बा चौकी प्रभारी रेवत सिंह की अगुवाई में पुलिस बल ने बस स्टैंड, अग्रसेन बाजार, सदर बाजार, मस्जिद चौक, बेंगनपुरा , रामद्वारा , कुंड चौक, कैलाश सिनेमा वाली गली में घूम घूमकर लॉक डाउन में दी गईं छूट के बाद खोली गई दुकानों पर सोशल डिस्टनिंग की पालना के लिए समझाइश की और बाजार में बिना मास्क लगाकर घूमने वाले और बाइक पर अधिक सवारी लेकर घूमने वाले लोगो पर जमकर लाठिया भाँजी।

पुलिस – प्रशासन ने बेंगनपुरा में संक्रमित इलाके से कुछ लोगों के शहर में आने की सूचना मिलने पर एक मकान पर दबिश भी दी। पुलिस – प्रशासन ने दो स्थानों पर राशन वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंस की अवहेलना करने पर राशन डीलर को कड़ी फटकार लगाई और निर्देशो की पालना करने की हिदायत दी। जिला कलेक्टर द्वारा आवश्यक वस्तुओं वाली दुकानों को खोलने की छूट दी गई लेकिन दुकानों पर ग्राहकों की संख्या नाम मात्र ही नजर आई। उपखंड अधिकारी विकास पंचौली ने आमजन से अपील की है कि जिला कलेक्टर द्वारा जारी निर्देशो की पालना करनी ही होगी इसका उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।


गंगापुर ( दिनेश चौहान )