September 20, 2024
  • उन्नत शीर्ष हिमालय जिसका, वह झुकना क्या जाने
    जो शकारी रिपु-दमन विजेता, वह डरना क्या जाने
  • सूरज बदले, चंदा बदले, बदले चाहे धुरवतारा पर भारत की आन न बदले यह संकल्प हमारा

रोटरी क्लब जयपुर नोर्थ, एचएसएस फ़ाउंडेशन जयपुर चैप्टर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की महाराणा प्रताप व विक्रमादित्य शाखा, स्थानीय नागरिक व देश विदेश में रह रहे कई दानवीर मित्र बंधूओ के सहयोग से चल रही इस *सनातन राम रसोई* का आज सफल 39वाँ दिन है ।

समिति अब तक 18141 भोजन के पैक, 485 राशन सामग्री पैक, 1832 मास्क, 1920 सेनेटाइजर, 6651 मिनरल वॉटर की बोतलें वितरित कर चुकी है. इसके अतिरिक नियमित रूप से बेज़ुबान पक्षियों हेतु 200 किलो कबूतर दाना जेकब रोड पर डलवाया गया है. गायों के लिए रोज़ाना हरा चारा देना , स्वान के लिए रोटियाँ, बिस्कुट खिलाना व पक्षियों के लिए परिंधो में जल भरा जा रहा है.

आज शुक्रवार 2 मई 2020 पर सनातन सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा 217 सब्ज़ी पूरी व 250 चावल पुलाव के पैक बनाकर खातीपुरा एवं झोटवाड़ा क्षेत्र की कोलोनिया जैसे महंत कालोनी, अल्पना कालोनी, कुमावत बाड़ी, सत्यनगर, रंजीत नगर, महाराणा प्रताप नगर, चांद बिहारी नगर, खिरनी फाटक फ्लाई ओवर, तारानगर व इसके आस पास रह रहे प्रवासी मजदूर भाईयो बहिनों को वितरित किए गए.

वैसे तो सभी सदस्य प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से निरंतर सेवा कार्य से जुड़कर कोरोना काल को पछाड़ने में लगे है फिर भी आज के मुख्य कोरोंना योधा रहे श्री गणेश सिंह नाथावत,हेमेंद्र सिंह,भीम सिंह,भगवान सिंह, जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अजित सिंह, राजेंद्र सिंह, निखिल माथुर, कामिनी माथुर एवम् अन्य सदस्य गण

सनातन सेवा समिति के कार्यकर्ताओं का सेवा कार्य अद्भुत , अलौकिक, अद्वितीय व दिव्य भारत निर्माण में निस्वार्थ भाव से तपस्यारत करमवीर योद्धाओं की तरह है तो निष्काम भाव से जन समुदाय द्वारा दिया गया आर्थिक सहयोग,रशद सामग्री संसाधन आदि भी इस वैश्विक आपदा में किसी वरदान से कम नहीं है.

सभी सदस्यों, भामाशाहों, शुभ चिंतक भ्राता भगिनियों व नागरिक बंधुओ को अवगत हो कि लॉक डाउन के प्रथम दिवस से लेकर 3 मई तक , कुल 40 दिन भोजन सेवाएं देने के बाद अब सनातन राम रसोई 4 मई से बंद की जा रही है। सभी को अवगत करवाए। जय हिन्द, जय भारत, जय सनातन

सनातन सेवा समिति की तरफ से आप सबका हार्दिक आभार, स्वागत व अभिनंदन

तहलका. न्यूज़

कमल शर्मा (जयपुर)