September 19, 2024

कोरोना संकटकाल में किसी को भूखा ना सोने देने का संकल्प प्रशासन व सामाजिक संगठनों ने बीड़ा उठा रखा है लेकिन लॉकडाउन के इस संकटकाल में मूक प्राणियों जिनमें कुत्ते, गाय , बंदर आदि जानवरों के लिए विगत 26दिनों से प्रतिदिन 50 किलो आटे की रोटीया बनाकर पूरे नगर में कुत्तों ,वानर राज एवं गौ माता को खिलाई जा रही है। साथ ही चीटियों व कीड़ों मकोड़ों के लिए 260 किलो आटे का सत्तू तैयार किया जिसे प्रतिदिन शाम को चीटियों व कीड़ों मकोड़ा को खिलाया जाता है । शोभा लाल जीनगर ने बताया कि शुरुआत में तो हीरा लाल जीनगर व मुकेश सुथार ,विद्या प्रसाद जोशी , दिनेश लक्षकार, मुरली सालवी , बनवारी लाल सोनी , बाबू बजरंगी ,मयंक जीनगर के साथ रोटीया बनाने में बहने दिव्या ,पूर्वा ,कौशल ,हिमांशु, करण ,राहुल ,राजवीर, कृष्णा सुथार जिनकी उम्र 7 साल से 12साल तक है जो अपने स्तर पर ही सारी व्यवस्था संभालते थे। किंतु अब इनके प्रेरणादायी कार्य को देखते हुए नगर के अन्य लोग भी जुड़ रहे हैं जिनमें छोटू लाल माली ,विहिप महामंत्री रमेश टेलर,, प्रशांत सींघवी, सुधीर सोमानी, राजेश रांका , सुनील कंपाउंडर ,अर्जुन जीनगर, हीरा लाल तेली ,कैलाश कोठारी,सुनील सोनी, पवन सोनी ,मदन माली(हलवाई)धर्मेश गहलोत , रमेश तेली व कुलदीप सोलंकी प्रमुख हैं।

गंगापुर (दिनेश चौहान)