November 24, 2024
तहलका.न्यूज़

विराटनगर:- स्वर्गीय मंगल चंद जांगिड़ (नेताजी) की तीन बेटियों और दो पोत्रियों ने कोरोना संकट के दौरान जरूरतमंद परिवारों की की सहायता lविश्वव्यापी महामारी कोरोना संकट के दौरान ईश्वर की प्रेरणा से जरूरतमंद परिवारों को स्व. मंगल चंद जांगिड़ की तीन पुत्रियां विद्या जांगिड़ ,कृष्णा जांगिड़ तथा मीना जांगिड़ तथा हरि प्रसाद जांगिड़ की दो पुत्रियां (स्व. मंगल चंद जांगिड़ की पोत्री ) पूजा जांगिड़ और प्रतीक्षा जांगिड़ ने बांटे दस दस किलो आटे के 30 बैग l इन बेटियों ने यह साबित कर दिया कि अब बेटों और बेटियों में कोई फर्क नहीं है l विराटनगर में अब बेटों के साथ बेटियां भी मानवता की सेवा के लिए आगे आई हैं l


इन बेटियों की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम नहीं बहुत कम है l
विराट नगर की बेटियों ने एक अहम मिशाल पेश करके यह बता दिया की अब बेटियां भी बेटों से कम नहीं है l
मीना जांगिड़ ने बताया कि संकट के समय में की गई सेवा ही असली मानव सेवा है साथ में यह भी कहा कि यदि आवश्यक हुआ तो और भी जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया जाएगा लेकिन किसी भी सूरत में विराटनगर में किसी को भी भूखा सोने नहीं दिया जाएगा l यह भी उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय मंगलचंद जांगिड़ के पुत्र सुरेश बैराठी द्वारा पूर्व में 15+ 5 कुल 20 परिवारों को राशन के किट वितरित किए गए थे l इस नेक कार्य के प्रेरणा स्रोत श्री गजानंद जांगिड़ X En एवं श्री शिवदयाल जी पंसारी तथा श्री राम अवतार शर्मा (माई डियर) रहे l

विराट नगर की बेटियों द्वारा कोरोना संकट के दौरान की गई सहायता की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है l
जरूरतमंद परिवारों के बुजुर्गों ने बेटियों को आशीर्वाद प्रदान किया l
विराटनगर की इन बेटियों पर समस्त विराटनगर को गर्व है l
बेटियों ने इस नेक कार्य के लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा किया l तथा विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों तथा भामाशाहों द्वारा विराटनगर में जरूरतमंद परिवारों की की जा रही सहायता के लिए सभी को धन्यवाद दिया और सभी का आभार प्रकट किया l
तहलका.न्यूज़