November 24, 2024
IMG-20200430-WA0033
  • घर घर जाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया

बिजयनगर.(विनोद विश्वकर्मा):- स्थानीय फल सब्जी मंडी के प्रमुख विकेता हाजी अब्दुल रहीम मेवा फरोस द्वारा रमजान के पवित्र महीने में राजनगर रिलायंस पेट्रोल पंप से वार्ड नंबर 19, 20, 21 के सभी जाति वर्ग समुदाय में 600 सब्जी किट का वितरण सरकार के निर्देश की पालना करते हुए डोर टू डोर जाकर किया गया।

हाजी अब्दुल रहीम मेवा फरोश जामा मस्जिद सदर अब्दुल हकीम चौधरी पार्षद नौशाद मोहम्मद पार्षद विनय भंडारी समाजसेवी कन्हैया लाल साहू अकरम नीलगर ब्रह्मा लाल शर्मा पीरु उस्ताद यासीन मेवा फरोश अकबर कबाड़ी ने सब्जी किट का वितरण घर घर जाकर किया गया! स्वयं हाजी अब्दुल रहीम मेवा फरोश ने माइक के माध्यम से मास्क लगाने ,सामाजिक दूरी बनाए रखने, सरकार की एडवाइजरी का पालन करने के प्रति लोगों को जागरूक किया ।

कोरोना संक्रमण महामारी के बीच इस राहत के इस पुनीत कार्य में रशीद भाई पेंटर आमीन भाई लोहार ,असलम भाई लोहार ,गोपाल लौहार,फिरोज लौहार सहित लोगों ने सभी समुदाय के घर घर जाकर सब्जी किट प्रदान कर करते हुए स्वच्छता एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखने की अपील की गई। अनुशासित ढंग से व्यवस्थित वितरण प्रणाली की वार्ड वासियों द्वारा सराहना की गई ।

तहलका.न्यूज़