November 24, 2024
IMG-20200429-WA0028

जयपुर-लाॅक डाउन में गौशालाओं की हो रही दुर्दशा के संदर्भ में स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज द्वारा राजस्थान सरकार, जयपुर जिला कलेक्टर को लिखित मैं आवेदन किया था कि गौशाला मैं गौ- माता के भूखे मरने की नौबत आ गई है। सरकार गौशालाओं में चारे की व्यवस्था करवाये। लेकिन सरकार और प्रशासन द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।

परंतु गौ- माता की करुण पुकार सुनकर इस कार्य में भामाशाह आगे आ रहे हैं। अग्रवाल समाज ढेहर के बालाजी के अध्यक्ष दिनेश मित्तल द्वारा श्री बालाजी गौशाला हाथोज में 21 हजार रुपए का चारा डलवाया गया।महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज ने कहा कि हिंदू धर्म की आस्था का केंद्र हमारी गौ माता है। गाय बचेगी तो देश बचेगा। महाराज श्री द्वारा गौशाला के साथ रोड पर विचरण कर रही गौ माता को प्रतिदिन हरा चारा डाला जाता है।

तहलका. न्यूज़ डॉक्टर अमर सिंह धाकड़