जयपुर कोरोनावायरस की संक्रमण को चलते हुए लगे लोग डाउन में मजदूर जो सालासर चूरू में मजदूरी कर रहे थे कार्य बंद होने के कारण 30 से 35 मजदूर अपने बच्चों के साथ सालासर बालाजी से पैदल ही अपने ग्राम कोटा बारां के लिए निकल पड़े।
भूखे प्यासे यह मजदूर पिछले 7 दिन से पैदल चलते हुए हाथोज ग्राम में पहुंचे। और इसकी सूचना दक्षिण मुखी बालाजी महाराज के स्वामी श्री बालमुकुंद आचार्य जी महाराज को लगी तो उन्होंने तुरंत उन मजदूरों के खाने पीने की व्यवस्था की और उनको गांव पहुंचाने के लिए प्रशासन से बात की। प्रशासन ने साधन उपलब्ध कराने के लिए मना कर दिया तो उन गरीब मजदूरों को महाराज द्वारा राशन सामग्री देकर उनको रवाना कर दिया यह मजदूर पैदल ही अपने ग्राम की ओर निकल पड़े जाने कितने दिन में यह अपने गांव तक पहुंचेंगे।
तहलका. न्यूज़