November 24, 2024
IMG-20200425-WA0018

सनातन सेवा समिति खातीपुरा जयपुर जो की रोटरी क्लब जयपुर नॉर्थ, आर.एस.एस, एच.एस.एस व देश विदेश के सैंकड़ों भामाशाओ के सहयोग से निरंतर रूप से 31 दिन चल रही है । आज भगवान श्री परशुराम जयंती व अक्षय तृतीया के दिन 32 दिन पूर्ण हुए। इस मौके पर किसी शायर की चंद लाइनें याद आ रही है।

“ख़ुद मझधार में होकर भी,
जो औरों का साहिल होता है।

ईश्वर जिम्मेदारी उसी को देता हैं,
जो निभाने के क़ाबिल होता है।”

सनातन सेवा समिति व रोटरी क्लब जयपुर नॉर्थ के कोरोना योद्धाओं ने इन लाइनों को बखूबी चरितार्थ किया है।

*सनातन सेवा समिति के सदस्य मां भारती के वो लाडले है जो ,माता पिता व गुरुजनो के आशीर्वाद तले पले बढ़े हुए है। अखंड भारत के त्रिकाल दर्शी सनातन ऋषियों मुनियों की इस भारत भूमि पर जहां वेद,उपनिषद्, रामायण व गीता ज्ञान जैसे महान जीवनदायिनी ग्रंथ है, जहा के बच्चे बच्चे के तन मन व रोम रोम में सबके आराध्य श्री राम व कृष्ण बसते है वहां कोई भी प्राणी दुखी ना रहे, इन्हीं मनोभावों से शुरू हुई ये अल्पकालिक भोजन सहायता अब सनातन राम रसोई का प्रयाय बन गई है।

समिति के लगभग 150 सदस्य, 148 से अधिक दानवीर भामाशाह व उच्च मनोबल प्रदान करने वाले कई वरिष्ठ जन इस वैश्विक आपदा में हमारा , जनता का सहयोग कर रहे है । समिति के कुछ कर्मठ सेवाभावी सदस्य तो एक महीने से भी ज्यादा दिनों से सुबह से लेकर रात्रि भोजन वितरण तक का सारा काम अपने हाथो से कर रहे है। ऐसे सभी जिंदादिल योद्धाओं को नागरिकों व जरूरतमंद भाईयो बहनों की और से कोटिश: वंदन।

सनातन सेवा समिति के उपस्थित कार्यकारी कार्यकर्ताओं ने बताया कि आज 32 वे दिन 281 पैकेट सब्जी पूरी के, और 156 पैकेट चावल पुलाव के बनाए गए, जो खातीपुरा झोटवाड़ा क्षेत्र की कई कॉलोनियों में रह रहे बेरोजगार दिहाड़ी मजदूर, किराए पर रह कर घर घर काम करने वाले सफाई कर्मी, निराश्रित व सरकारी रशद से वंचित लोगों को वितरित किया गया। आज की भोजन संख्या के साथ अबतक कुल वितरित संख्या 14825 हो गई है। इसके अतिरिक्त आज के 17 सूखे राशन के साथ अब तक 400 पैक राशन जरूरतमंद परिवारों को दिए जा चुके है। उपरोक्त वितरण व भोजन , राशन की जानकारी नियमित रूप से थानाधिकारी झोटवाड़ा श्री विक्रम सिंह जी व जिलाधीश कार्यालय को नियमित रूप से दी जा रही है।

*सनातन सेवा समिति व रोटरी क्लब जयपुर नॉर्थ के सदस्यों द्वारा की जानी वाली इस निष्काम निस्वार्थ सेवा से प्रभावित होकर विद्याधर नगर विधानसभा के जनप्रिय विधायक व पूर्व चिकित्सा मंत्री श्री नरपत सिंह जी राजवी भी *सनातन राम रसोई* का दौरा कर सबका आभार जता चुके है। श्री राजवी जी ने सेवा समिति द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए क्षेत्र के लोगो को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया है।

निस्वार्थ , जन सेवार्थ , *सनातन सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने आगे बताया कि *सनातन राम रसोई* आगामी लोक डाउन ( 3 मई ) खुलने तक सभी जरूरत मंद भाई बहनों के लिए निरंतर चालू रखी जाएगी। समिति का संकल्प है कि क्षेत्र में कोई भूखा ना सोए

आज 32वे दिन सनातन सेवा समिती के मुख्य कोरोना योद्धा रहे भाई श्री गणेश सिंह, हिम्मत सिंह, हेमेंद्र सिंह, भीम सिंह, विनोद सिंह, मुकेश सिंह, भानु प्रताप सिंह, भगवान सिंह, जितेंद्र सिंह, रविन्द्र सिंह,धर्मेन्द्र सिंह, नरेश सिंह, उपेन्द्र सिंह, अजित सिंह, निखिल माथुर, सुरेन्द्र सिंह ( सिबू बना) वीरेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह ( राजू बना) , गजेन्द्र सिंह , नागेन्द्र सिंह, दीपेंद्र सिंह एवं अन्य सनातनी भाई लोग*
जैसा कि ऊपर बताया गया, सनातन सेवा समिति द्वारा अब तक 14825 फूड पैकेट्स, 400 सूखे राशन के पेक, 1832 मास्क 1920 सेनेटाइजर व ग्लव्स *6651 मिनरल वाटर बोतल वितरित किए जा चुके है। खाना बनाने से लेकर वितरण तक हाथो में *ग्लव्स, मुंह पर मास्क व हेंड सेनेटाइजर* का इस्तेमाल हर सदस्य द्वारा किया जाता है। सक्षम थाना अधिकारी द्वारा अनुज्ञा पत्र में नामित कार्यकर्ता व वाहन ही इस कार्य में उपयोग होते है।

बेजुबान निरीह पक्षियों के लिए जेकब रोड पर निरंतर पक्षी दाना डलवाया जा रहा है। अब तक 150 किलो कबूतर दाना डलवाया जा चुका है। गाय व स्वान आदि के लिए भी समिति के सदस्य अपने स्तर पर चारे व भोजन की व्यवस्था कर रहे है।

खाना वितरण करते समय समस्त क्षेत्र वासियों को माननीय प्रधान मंत्री द्वारा सुझाए गए सात नियम भी नियमित रूप से याद दिलवाए जाते है। घर पर ही रहे, निश्चित रहे, सुरक्षित रहे, सुरक्षित रखे, सरकारी कानून व आदेश का अक्षरशः पालन करे। सरकारी एजेंसीज जैसे पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, डॉक्टर ,नर्स, सफाई कर्मी, अखबार वाले आदि लोगो का सम्मान करे ऐसी अपील की जाती है

सनातन सेवा समिति की इस सनातन राम रसोई को चलाने वाले 148 से अधिक *दानवीर व *30-40* से अधिक सक्रिय कार्यकर्ता जिन्होंने निस्वार्थ, निष्काम सेवा ,श्रम दान देने का पुनित कार्य किया है और नियमित रूप से कर रहे है, सनातन सेवा समिति ऐसे सभी कोरोना योद्धाओं की सदैव ऋणी व कृतज्ञ रहेगी । परम पिता परमेश्वर आप सभी को सुख समृद्धि धन वैभव प्रदान करे।

समिति के सभी सदस्यों की तरफ से सभी कर्मठ कोरोना योद्धाओं , भामाशाहों व संसाधन उपलब्ध करवाने वालों मित्रो, नागरिकों का दिल की अंतर्मन की गहराइयों से आभार, वंदन, अभिनंदन व स्वागत

तहलका न्यूज़