September 18, 2024

शहर के युवा भी कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ने में जुटे है.

राजधानी जयपुर के खातीपुरा में युवाओं ने क्षेत्र की विकास समितियो साथ अपनी कोरोना योद्धा टीम बनाई , फिर आपस मे मिलकर संसाधन जुटाये और क्षेत्र में सेनेटाइजेशन का कार्य शुरू किया.

इस युवा टीम पूरे खातीपुरा में सेनेटाइजेशन का कार्य किया है और वो निरंतर जारी है. करणवीर सिंह राजपुरा ने बताया कि सक्रमण को खातीपुरा व आसपास के क्षेत्र में नही फैलने देंगे व इससे रोकथाम के लिये ये सुरक्षा व्यवस्था के कदम उठाया है.

इस युवा टीम ने खातीपुरा तिराहे , सिंहभूमि A-B-C ,न्यू कॉलोनी , एके गोपालन नगर , जसवंतनगर , चाँद बिहारी नगर , अमर नगर ऑफिस कैम्पस , सिरसी रोड , खिरणी फाटक सहित आसपास के पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज करने का कार्य किया है व अन्य कॉलोनियों में जारी है.

पूरे दिन में सभी धरो तक पहुच कर धर -धर को सेनेटाइज किया जा रहा है व राज्य सरकार दुव्रा जारी निर्देश जन जन तक पहुंचाने का कार्य ये युवा टीम कर रही है. इसी टीम के दुव्रा क्षेत्र में समय समय पे धर धर जाकर लोगो की थर्मल स्क्रीनिग से स्वास्थ्य जांच भी जा रही है.

राहत कार्य मे जुटे महेंद्र सिंह जी ने बताया इस महामारी में शहरवासी लॉक-डाउन व सरकार दुव्रा जारी निर्देशो का सख्ताई से पालन कर व राज्य सरकार के साथ एक वोलेंटियर के रूप में कार्य कर इस संक्रमित वायरस को रोकने में जरूर सफल होगे.

कोरोना मुक्त होने तक जुटे रहेंगे

टीम के युवा सदस्य श्याम सिंह , रविन्द्र सिंह ,कुलदीप सिंह ,राम सिंह व शार्दूल शेखावत ने बताया की क्षेत्र की सभी विकास समितिया व स्थानीय लोगों पूरा सहयोग मिल रहा है सेनेटाइजेशन के दौरान पूरी सुरक्षा व सावधानी बरती जा रही है.

करणवीर सिंह राजपुरा और उनकी कोरोना योद्धा टीम ने मिलकर तय किया है कि जब तक इस बीमारी को भारत से खत्म नही कर दिया जाता तब तक ये कार्य जारी रखेंगे.

तहलका. न्यूज़

कमल शर्मा (जयपुर)