September 19, 2024

सनातन सेवा समिती,खातीपुरा व रोटरी क्लब जयपुर नॉर्थ जो विगत 26 दिन से दिहाड़ी मजदूर, बेरोजगार व निराश्रित भाई बहनों के लिए 150 से अधिक सक्रिय सदस्यों व 145 से भी अधिक भामाशाहों, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के निस्वार्थ सहयोग से जन व सेवार्थ अनवरत निर्बाध रूप से सनातन राम रसोई संचालित कर रही है । समिति के सभी कार्यकर्ताओं ने बताया कि सनातन राम रसोई आगामी लोक डाउन 3 मई खुलने तक सभी जरूरत मंद भाई बहनों के लिए निरंतर चालू रखा जाएगी।

आज 27वे दिन सनातन सेवा समिति द्वारा 20 से अभी अधिक कार्यकर्ताओं द्वारा 443 स्वादिष्ट भोजन के पैक तैयार किए जिसमें सब्जी पूरी के 276 व चावल पुलाव के 167 शामिल है। इस भोजन सामग्री को *चांद बिहारी नगर, तारा नगर ई, सिंह भूमि, महाराणा प्रताप नगर, ए .के गोपालन नगर, महंत कॉलोनी व *सनातन राम रसोई* के आस पास के समस्त खातीपुरा क्षेत्र में सम्मान पूर्वक जरूरतमंद भाई बहनों को सनातन सेवा समिति के सदस्यों ने वितरित किया गया।इसके अलावा, झोटवाड़ा थाने में भी लगभग 150 भोजन के पैकैट सर्व जन हेतु पहुंचाए गए।। 13 से अधिक सूखे राशन के पैक दिए गए। कुल भोजन पैक संख्या 443 से ऊपर रही।आज के मुख्य कोरोना योद्धा रहे, श्री गणेश सिंह, हिम्मत सिंह, हेमेंद्र सिंह, भीम सिंह, विनोद सिंह,धर्मेन्द्र सिंह, नरेश सिंह, जितेंद्र सिंह, उपेन्द्र सिंह, अजित सिंह, निखिल माथुर, सुरैनदर सिंह ( सिबू बना) वीरेंद्र सिंह, राजेन्द्र सिंह ( राजू बना) दीपेंद्र सिंह , गजेन्द्र सिंह , नागेन्द्र सिंह एवं अन्य सनातनी भाई भगिनी रहे!अब तक लगभग 12223 से अधिक फूड पैकेट्स व 308 से अधिक सूखे राशन के पेक, सेंकड़ों की संख्या में मास्क, सेनेटाइजर व ग्लव्स वितरित किए जा चुके है। खाना बनाने से लेकर वितरण तक हाथो में ग्लव्स, मुंह पर मास्क व हेंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल हर सदस्य द्वारा किया जाता है। सक्षम थाना अधिकारी द्वारा अनुज्ञा पत्र में नामित सदस्य व वाहन ही इस कार्य में उपयोग होते है। निरीह पक्षियों के लिए जेकब रोड पर निरंतर पक्षी दाना डलवाया जा रहा है। गाय व स्वान आदि के लिए भी समिति के सदस्य अपने स्तर पर चारे व भोजन की व्यवस्था कर रहे है।

खाना वितरण करते समय समस्त क्षेत्र वासियों को माननीय प्रधान मंत्री द्वारा सुझाए गए सात नियम भी याद दिलवाए जाते है। घर पर ही रहे, निश्चित रहे, सुरक्षित रहे, सुरक्षित रखे, सरकारी कानून व आदेश का अक्षरशः पालन करे। ऐसी अपील की जाती है!इस सनातन राम रसोई को चलाने वाले 145 से अधिक दानवीर* 30-40 से अधिक सक्रिय रूप से निस्वार्थ, निष्काम सेवा ,श्रम दान देने वाले कोरोना योद्धापरम पिता परमेश्वर की यह सनातन सेवा समिति सदैव ॠणी है और रहेगी जिन्होंने इस असंभव को सम्भव में बदल दिया।समिति के सभी जागरूक सदस्यों की तरफ से सभी कर्मठ कोरोना योद्धाओं , भामाशाहों व संसाधन उपलब्ध करवाने वालों का दिल की अंतर्मन की गहराइयों से आभार, वंदन, अभिनंदन व स्वागत