अलवर– अलवर के मेहंदी बाग में राशन विक्रेता राजेश चौधरी अपने घर से ही राशन वितरण का कार्य करता है 2 दिन पहले ही उसके पास राशन वितरण का सामान आ गया था। परंतु लोगों के बार-बार पूछने पर भी उसने राशन सामग्री वितरण नहीं की इसकी शिकायत कॉलोनी वासियों ने प्रशासन से की प्रशासन ने शिकायत सही पाए जाने पर पुलिस को इसकी सूचना दी और राशन विक्रेता राजेश चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया।
तहलका. न्यूज़- सुरेश शर्मा अलवर