September 17, 2024

विष्व व्यापी महामारी कोविड-19 के कारण पंचायत समिति क्षेत्र में कोरोना फाइटर टीमों द्वारा 6793 व्यक्तियों के होम आइसोलेषन की प्रभावी निगरानी व प्रत्येक राजस्व ग्राम में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है। ये दोनों कार्य कोरोना की चेन को तोड़ने में अहम भूमिका निभा रहे है।कोरोना को हराने में हर व्यक्ति, हर घर, हर जन-प्रतिनिधि पूरी मुस्तैदी से कार्य कर रहे है। ग्रामीण स्तर पर स्वच्छताग्राही घर-घर में सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव करने में अपना सहयोग आगे बढकर ग्राम पंचायतों को दे रहे है। इसी के साथ ग्राम पंचायतों में नाले-नालियों की सफाई का कार्य भी चला रखा है।सूखे अन्नपूर्णा किट वितरण के साथ ही भामाषाह सत्यप्रकाष डिडवानिया द्वारा प्रतिदिन 100 गर्म खाने के पैकेट पंचायत समिति क्षेत्र में जरूरतमंद व्यक्तियों को वितरण किया जा रहा है।
पंचायत समिति क्षेत्र के 123 व्यक्ति जो होम क्वारेन्टाइन है, जिनकी माॅनिटरिगं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन की जा रही है। इसके साथ ही चैक पोस्ट टपरिया खेड़ी का अवलोकन उपखण्ड अधिकारी, पुलिस उपअधीक्षक, विकास अधिकारी व तहसीलदार द्वारा समय-समय पर किया जा रहा है।

गंगापुर। दिनेश चौहान